Sunday, November 29, 2009

Birds in Western Ghats






This post in blog contains some of my treasured photographs of Birds that I took while roaming around in the Western Ghats. 


Watching the Scale Breasted Muniya's sit of dry grass strands just gives such a wonderful feeling that it cannot me explained in words. 


































The Grey Indian Hornbills although very rare to see, but thats the magic of Ghats. It turns the tables. The rare becomes abundant and the abundant becomes rare. 

























The Yellow breasted bee eater is wonderful. 





























Tuesday, November 24, 2009

वो मर गया



वो मर गया 





उसकी विस्मित नज़रें मेरी तरफ कुछ ऐसे देख ररही थी की जैसे मैंने कोई जघन्य अपराध कर दिया हो, या जैसे की उसकी दुनिया ही उजाड़ दी हो.


मैं उसकी नज़रों को देख कुछ असहज सा मह्ससूस करने लगा, इसकी वजह शायद उसकी आँखों में मौजूद वो भोलापन था. यह भोलापन अपने आप में एक शुन्यता लिए हुई थी. यह शुन्यता मुझे कुछ ऐसा बोझ दे रही थी की मुझे अपने आप में डुबो देगी.


मै  उससे ज्यादा देर नज़रे नहीं मिला पाया और उसके चेहरे से  अपना ध्यान हटते हुए उसके हुलिए को देखने लगा.
मैंने देखा की उसके हाथ में एक कुछ था जो एक भद्दे से चूज़े  जैसा कुछ था.


  वो एकदम तपाक से बोल पड़ा " वो मर गया" . यह बोलते समय उसकी आवाज़ में अलग सा भारीपन था, लेकिन इसके बाद वह चुप होकर मेरी तरफ देखने लगा.


मैं उसकी वेदना को देख कर समझ गया की उसके किसी सगे सम्बन्धी की मौत हो गयो है. मैंने उससे पुचा :" भाई किसकी मौत हो गयी है" ?


वो चुप था, मई अपनी  ज़िम्मेदारी निभा चूका था, तब भी वह चुप था, यह खामोशी मुझे भीतर ही भीतर खा रही थी. उसका चेहरा देख कर भी नहीं लग रहा था की वो कुछ जल्दी बोलेगा.


मैं इस खामोशी को सह नहीं पाया और बोल पड़ा " भाई किनकी मृत्यु हो गयी है"?


उसने अपना चेहरा अन्दर खीचते हुए और होंट अन्दर दबाते  अपनी हथेली की तरफ गर्दन से इशारा करते हुए बोला  " यह मर गया" .


मैंने उसकी हथेली की तरफ अपनी आँखे गडाते हुए ध्यान से देखा तो पाया की उसकी हथेली में एक चूज़ा  ही था. 
उसने उस चूज़े को अपनी हथेली में कुछ ऐसे रखा था जैसे प्रातः कोई ब्राम्हण सूर्य को जल तर्पण करते समय अपनी अंजुली में लेता है. 

मैंने उस चूज़े की तरफ ध्यान से देखा तो पाया की वो एक काले रंग का एक भद्दा सा चूज़ा था, जिस पर कुछ सफ़ेद से धब्बे या दाग थे, मुझे लगा की ये दाग किसी बीमारी के है. 



मेरा मुर्गे और मुर्गियों के मामले में ज्ञान कुछ कम था, तो मई उसकी नस्ल के बारे में कुछ नहीं जनता था. 


फिर भी इस व्यक्ति का उस चूज़े की  मौत पर अफ़सोस देखकर मैंने अंदाज़ा लगा लिया की ज़रूर यह चूज़ा किसी दुर्लभ और महँगी नस्ल का रहा होगा. 


हम दोनों के बीच में फिर ख़ामोशी च चुकी थी. मई फिर अपने अन्दर के खोखलेपनको बर्दाश्त नहीं कर पाया और अपने इसी अंदाज़े के आधार पर कह बैठा की " हाँ इस नस्ल के चुज़े आजकल इतनी आसानी से मिलते कहाँ है? "


मेरी ये बात ख़त्म होते ही, उसने पहले मृत चुज़े की तरफ देखा और फिट मेरी तरफ कुछ ऐसे देखा जैसे मैंने उस मृत चुज़े को कोई गली दे दी हो.


फिर वह सपाट लहज़े   में बोला " नहीं इसके जैसे तो कई चुज़े है"


मैंने खुद को कोसा की क्यों मैंने अपना अधूरा ज्ञान एक गंवार के सामने रखा. फिर मई बोला " फिर क्या बात है भाई, चुज़े तो होते ही हलाल होने के लिए है" 


यह बोलते ही मुझे अफ़सोस हुआ की यह मई क्या बोल गया.


मुझे लगा की उसे मेरी यह बात कोई खास बुरी नहीं लगी. 


वो बोला की कुछ ही दिन पहले तो बेचारा अपनी सफ़ेद, बेरंग अंडे की दुनिया से बहार आया था, अभी अभी तो उसने बाहर की रंग -बीरंगी  दुनिया देखि थी. 


मुझे बहुत अजीब सा लगा, मैंने बात बदलते हुए उससे पूछ लिया, " यह हुआ कैसे? " 
उस चुज़े के शरीर पर घाव के कई निशान थे. 
वह चुप रहा, उसकी आँखें देखकर लग रहा था की उसकी आँखों में कोई भयावह सा सीन चल रहा हो. 


वो बोला आज सुबह ही तो बेचारा घूम रहा था और इधर उधर खेल रहा था. इसे भी क्या पता था......इतना कहते कहते वह चुप हो गया. 


मई उसकी ख़ामोशी के बोझ में फिर दबाने लगा, और जैसे चाय की दुकान पर सुबह अखबार की headline पे चर्चा  होती है, उसी तरह मैंने उससे पूछ लिया , " सुबह क्या हुआ?" 


मेरे इस प्रश्न में एक अजीब से झल्लाहट थी. 


वह बोला सुबह एक कौए की नज़र इस मासूम  पर पद गई, नासपीटा इस पर ऐसे झपटा, मई इसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन कौआ उसे अपनी अधूरी पकड़ में दबाए हुए उड़ गया. कौआ उड़कर पेड़ तक पहुंचा ही था की  ये उसकी अधूरी पकड़ से ये फिसल कर ज़मीन पर आ गिरा. 


मै इसे बचाने के लिए फिर दौड़ा ही था की दो कुत्तों की नज़र इस पर पड़ गई, वो दोनों इस गरीब पर कुछ  ऐसे झपटे जैसे साक्षात् यमराज ने उन्हें भेजा हो. दोनों कुत्तों में से एक ने इस पर पंजा मारा ही था की मैंने उन्हें पत्थर मार के भगाया. 


मै इस के पास गया तो पाया की इस नन्ही सी जान पर कई चोटें आई थी. 
यह कहते कहते वो रुक गया. उसका चेहरा एकदम रुआंसा हो गया. 


मै आगे कुछ नहीं पूछ पाया. 


कुछ देर के बाद वो बोला " उसकी साँसे तेज़ी से थी, मैंने उसको अपनी हथेली में ले के पानी पिलाया" .


वह आगे बोला, " बाबूजी पानी पीने के बाद इस चुज़े ने मेरी तरफ कुछ ऐसे देखा  जैसे बोल रहा हो, " मिल गयी उस कौए, इन कुत्तों और तुम सबको तसल्ली, अब मै जा रहा हूँ, तुम सब खुश होलो, ऐसे नहीं तो हलाल करके किसी न किसी तरह तो मुझे मरना ही था. 


इस गरीब को न तो उसकी मर्ज़ी की ज़िन्दगी मिली , ना ही उसकी मेजी की मौत. 


वो मर गया बाबूजी, वो मर गया.
______________________________________________________________________________________








Tuesday, November 17, 2009

Amba and Vishalgad

Location Guide:
60 KMs from Kolhapur on Ratnagiri road. From Amba city take Left  turn towards Vishalgad.

Going in to any of the fort, mountain tops, view points of western ghats just gives one message that its not the destination but the journey is more important.













 


Every time I have explored so much on en-route to my every trip to Ghats that my expectation level has increased so much and has developed an insatiable desire for exploring the ghats more and more.






 


 



 
This trip was meant to be trip to Vishalgad, but due to rains the culmination could not happen at the Vishalgad fort.




Sitting on the banks of Kasari Lake is an experience which will definitely test the writing skills of any of the travelogue writer.

Watching the Sunsets at the Kasari lake as been one of the most fulfilling and soulful moments of my life.














 



The Bhudargad Fort


Location Guide:


60 Kms from Kolhapur. Kolhapur to Gargoti, from Gargoti take the Gadhinglaj road and take a right turn as soon as the ghat finishes. 


On the way to Bhudargad fort there comes two small Hamlets and viewing landscapes of these hamlets from the top of the hill is a spell binding experience.









 






 



The History:


In 12th century King Bhoj built this fort. The most distinct  feature of this fort is the vision range in all the four direction.


In 1667 the fort was repaired and put in excellent order by Shivaji. Shortly after, it was captured by the Moghals. About five years later the fort was retaken, and the standard colours of the Moghal general who was killed in the conflict were presented to the temple of Bhairav where they are still kept. About the close of the eighteenth century Parsuram Bhau Patvardhan took the fort by bribing the garrison and held it for about ten years when it was retaken by the Kolhapur State.





 





 





 




In 1844, were dismantled under the advice of the Bombay Government, stands on a bluff rock thirty-six miles,south of Kolhapur. It is 2,600 feet from north to south and 2,100 feet from east to west, and is enclosed by a broken stone and mortar wall with two gateways.



In 1844 the garrisons of Bhudargad and Samangad revolted and closed their gates. On the 13th of October, 1844, Bhudargad was taken by British forces and dismantled.



The chief object of interest is the temple of Bhairav which is about 3,000 feet square and consists of a stone and cement shrine, a hall, and a northern verandah.This temple remains cool in all the seasons.












 







 





Dudhi Lake is a place to spend at least an hour.  We just sat there water touching our feet and along with it bringing calmness and peace to the mind.


Sight of Lake at Chikotra dam from the fort is a distinct view and even in haze the lake view strikes through.







This "Lemon Pancy " butterfly was a in full mood to cooperate for shooting.